शाहजहांपुर, दिसम्बर 19 -- शाहजहांपुर। रोजा पावर सप्लाई कंपनी लिमिटेड (रिलायंस) में फायर एवं आपातकालीन रिस्पांस ड्रिल का आयोजन किया गया। अभ्यास में अग्निशमन अधिकारी बीएन पटेल ने सक्रिय रूप से सहभागिता की। ड्रिल के दौरान प्लांट में तैनात अधिकारियों, सुरक्षा कर्मियों और कर्मचारियों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के उपायों, अग्निसुरक्षा प्रक्रियाओं और त्वरित प्रतिक्रिया के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर फायर उपकरणों के प्रयोग का भी प्रदर्शन किया गया, जिससे कर्मचारियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...