बदायूं, सितम्बर 18 -- बदायूं। शहर में रोजाना लगने वाले जाम से आमजन काफी परेशान हैं। इसके बाबजूद पुलिस प्रशासन द्वारा आमजन को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अभी तक कोई कारगर कदम नहीं उठाए जा रहें हैं। जबकि जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कई बार पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों से गुहार लगाई जा चुकी है। इसके बावजूद हालात ज्यों के त्यों बने हुए हैं। जिसका खामियाजा आमजन को रोजाना भुगतना पड़ रहा है। शहर में बरेली-मथुरा हाइवे पर दातागंज तिराहा, पुरानी चुंगी, इंदिरा चौक, पुलिस लाइन चौराहा, चामुंडा चौराहा, लालपुल तिराहा, रोडवेज, लावेला चौक, जिला अस्पताल रोड, वन विभाग रोड पर आए दिन जाम लग जाता है। जाम की समस्या सड़कों पर वाहनों का आढ़ा-तिरछा खड़े होने व बेतरतीब संचालन की वजह से बन रही है। इस समय सबसे ज्यादा जाम की समस्या इंदिरा चौक से कचहरी,कचहरी से...