नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- हनुमान चालीसा का पाठ हिंदू धर्म में अत्यंत प्रभावशाली और चमत्कारिक माना गया है। ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति श्रद्धा और विश्वास के साथ प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करता है, उसे मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक- तीनों स्तरों पर अद्भुत लाभ प्राप्त होते हैं। कहा जाता है कि संकटमोचन हनुमान अपने भक्तों के हर दुख को दूर करते हैं और जीवन में नई ऊर्जा का संचार करते हैं। पौराणिक ग्रंथों में उल्लेख है कि हनुमान चालीसा का नियमित पाठ नकारात्मक शक्तियों से रक्षा करता है और व्यक्ति को आत्मविश्वास व साहस प्रदान करता है। हनुमान जी को शक्ति, भक्ति और बुद्धि का देवता माना गया है, इसलिए उनके नाम का स्मरण ही मन और शरीर दोनों को शांति देता है। आइए जानते हैं, हनुमान चालीसा के पाठ से क्या फायदे होते हैं- मानसिक शांति और तनाव से मुक्ति-...