पीलीभीत, जून 8 -- बीसलपुर। बीसलपुर पीलीभीत मार्ग पर बाइक की टक्कर से रोजगार सेवक की मौत के बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।्र बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव पकड़िया मंगली निवासी रोजगार सेवक बृजेश कुमार बीते 29 मई को रात्रि साढे दस बजे एक शादी समारोह से बाइक द्वारा घर वापस लौट रहा था। जैसे ही गांव अर्जुनपुर की मोड पर पहुंचा। वैसे ही सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। रोजगार सेवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता दाता राम की ओर से वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...