गंगापार, जुलाई 30 -- बुधवार को ग्राम रोजगार सेवकों ने विकास भवन प्रांगण में एकत्रित होकर जिलाधिकारी प्रयागराज के कार्यालय का घेराव किया और अपर जिलाधिकारी नगर को ज्ञापन दिया। अपर जिलाधिकारी नगर ने रोजगार सेवकों से ज्ञापन लेने के बाद उन्हें आश्वस्त करते हुए धैर्य बनाए रखने के लिए कहा। रोजगार सेवकों के जिला महामंत्री सुनील तिवारी ने बताया कि पूर्व सूचना के अनुसार बकाया मानदेय व ईपीएफ का भुगतान न किए जाने से नाराज ग्राम रोजगार सेवकों ने विकास भवन प्रांगण में इकट्ठा होकर जुलूस के रूप में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर घेराव किए व अपर जिलाधिकारी नगर को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपे। घेराव प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष अरूण कुमार, जिला महामंत्री सुनील कुमार त्रिपाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पटेल, मंडल अध्यक्ष विजय चन्द्र विश्वकर्मा, संविदा कर्मचारी ...