बेगुसराय, अक्टूबर 4 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड के विमर्श कक्ष में बैंकर्स की त्रैमासिक समीक्षात्मक बैठक शनिवार को हुई। अध्यक्षता अग्रणी बैंक प्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्र ने की। इस दौरान कम सीडी रेसियो वाले बैंक प्रबंधक को इसे बढ़ाने पर जोर दिया गया। केसीसी ऋण में अधिक से अधिक किसानों को प्रेरित करने, बैंकों को कम से कम दो पीएमएफएमई के तहत ऋण करने का निर्देश दिया गया। सरकार के द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं में बैंकों की भूमिका की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, केसीसी ऋण एनपीए, सहित अन्य कार्यक्रम की समीक्षा की गयी। बैंकों में आवेदनों की संख्या तथा निष्पादन की स्थिति पर प्रबंधक से विमर्श किया गया। जीविका, मछली पालन, पशुपालन सहित अन्य लंबित आवेदनों पर चर्चा की गयी। प्रधानमंत्...