छपरा, अगस्त 29 -- प्रखंड प्रमुख ने किया शिविर का उद्घाटन अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन भी किया गया छपरा, नगर प्रतिनिधि। अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा के रिविलगंज प्रखंड परिसर में शुक्रवार को एक दिवसीय नियोजन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. राहुल राज, प्रखंड प्रमुख, रिविलगंज द्वारा किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने चयनित उम्मीदवारों को बेहतरी के लिए प्रेरित किया और कहा कि अपने कार्यस्थल पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रिविलगंज का नाम रोशन करें। साथ ही उन्होंने कंपनियों को भी बधाई दी कि वे रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रिविलगंज की धरती पर आए। इस शिविर में एमआरएफ लिमिटेड व चैतन्य माइक्रोफाइनेंस ने भाग लिया। एमआरएफ लिमिटेड ने मशीन ऑपरेटर के पद के लिये चयन प्रक्रिया चलाई, जिसमें 25 अभ्यर्थियों का चयन हुआ और उन्हें गुजरात व हैदरा...