देवरिया, जुलाई 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई द्वारा राजकीय आईटीआई परिसर में सोमवार एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। शुभारंभ सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने किया। उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र दिया। रोजगार मेले में जनपद व आस-पास के क्षेत्रों से आए बेरोजगार युवाओं को विभिन्न निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों में रोजगार प्रदान करने हेतु मानक के अनुरूप योग्यता धारी युवकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। मेले में कुल 12 प्रतिष्ठित कंपनियों ने प्रतिभाग किया तथा मौके पर साक्षात्कार लिया। मेले में कुल 1032 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार में प्रतिभाग किया। जिनमें से 387 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न पदों के लिए किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष प...