हाथरस, जुलाई 16 -- कौशल विकास मिशन के तहत एमजी पॉलीटैक्निक में हुआ रोजगार मेले का आयोजन हाथरस। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत मंगलवार को एमजी पॉलिटेक्निक में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत संचालित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेला में मुख्य अतिथि राजेश कुमार सिंह सांसद प्रतिनिधि द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सादाबाद विधायक प्रदीप कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू, सदर विधायक अंजुला माहौर, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, डीएम राहुल राहुल पांडये, मुख्य विकास अधिकारी पीएन दीक्षित, जिला विकास अधिकारी प्रेमनाथ यादव, प्रधानाचार्य जिला समन्वयक रोहिताश सिंह, जिला कौशल प्रबंधक निर्मल किशोर मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक यीशेन...