शामली, जून 18 -- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कैराना में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य श्रषिपाल सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में एकेएस जाब्स प्रा लि द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेले में 32 छात्रों ने साक्षात्कार दिया। कार्यक्रम में कम्पनी प्रतिनिधि द्वारा 15 छात्रों को चयनित किया गया। जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार द्वारा सभी चयनित अभ्यर्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी गई एवं करियर काउंसलिंग की गई। रोजगार मेले में राजेश कुमार, बिजेंद्र कुमार, संदीप कुमार कार्यदेशक मुकेश पाराशर, अश्विनी कुमार, अमरजीत अनुदेशक, सतेन्द्र कुमार आदि ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...