दुमका, जनवरी 22 -- दुमका, प्रतिनिधि।जिला प्रशासन एवं श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार के तत्वाधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय दुमका द्वारा कार्यालय परिसर में बुधवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 में एक दिवसीय चतुर्थ रोजगार मेला का आयोजन किया गया। सहायक निदेशक (नियोजन), दुमका के द्वारा रोजगार मेले की जानकारी देते हुए नियोजनालय द्वारा बेरोजगार युवक/युवतियों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रत्येक नियोजकों द्वारा बारी-बारी से अपने रिक्तियों का विस्तृत जानकारी साझा किया गया। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के 19 नियोजकों एवं नियोजक प्रतिनिधियों द्वारा कुल 2450 रिक्तियों के साथ उक्त मेले में भाग लिया गया। मेले में लगभग 515 आवेदक/आवेदिकाएं सम्मिलित हुए। जिसमें कुल 176 चयनित एवं कुल 277 शॉटलि...