सिमडेगा, सितम्बर 20 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर के तत्वावधान में शुक्रवार को नगर भवन में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेले में कुल 368 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें से 104 अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया। साथ ही 56 अभ्यर्थियों का चयन हुआ तथा 5 उम्मीदवारों को मौके पर ही प्रोविजनल ऑफर लेटर प्रदान किया गया। चयनित युवाओं को जिला नियोजन पदाधिकारी आशा मैक्सिमा लकड़ा ने ऑफर लेटर प्रदान किया। इससे पूर्व उन्होंने दीप जलाकर रोजगार मेला का शुभारंभ किया। आशा मैक्सिमा लकड़ा ने कहा कि श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के सहयोग से जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर, सिमडेगा द्वारा नियमित रूप से रोजगार शिविर एवं रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। यह पूरी प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है। उन्होंने जिले के यु...