मुजफ्फरपुर, जनवरी 24 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। झपहां स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के सेक्टर मुख्यालय में शनिवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इसमें 255 अभ्यर्थियों को विभिन्न ग्रेड के सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया गया। केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी, नगर विधायक रंजन कुमार और सीआरपीएफ के मुजफ्फरपुर सेक्टर डीआईजी राकेश कुमार ने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। रोजगार मेले में सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, असम राइफल के अलावा हाइयर एजुकेशन और बैंक में विभिन्न पदों के लिए चयनित अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र दिया गया। इससे पहले सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर रोजगार मेला का शुभारंभ किया गया। केंद्रीय मंत्री और नगर विधायक को सीआरपीएफ की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्त...