उरई, दिसम्बर 19 -- उरई। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उरई में 20 दिसंबर शनिवार को 10 बजे से 3:30 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कंपनियों में साक्षात्कार के बाद बेरोजगारों का रोजगार के लिए चयन किया जाएगा। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उरई की प्रधानाचार्य डॉ नूपुर कश्यप ने बताया कि उक्त रोजगार मेले में लखनऊ नोएडा गुड़गांव की नामी कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, पॉलीटेक्निक एवं कौशल विकास से संबंधित पाठ्यक्रम के समस्त व्यवसायों के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों के लिये ऑन द स्पॉट चयन किया जायेगा। उक्त मेले में 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को 12000 से 20000 रुपए तक प्रतिमाह प्राप्त होगा। मेले में प्रतिभाग करने के...