पूर्णिया, दिसम्बर 19 -- केनगर, एक संवाददाता। जीविका द्वारा केनगर प्रखंड के कोसी परियोजना परिसर काझा में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना के तहत रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन केनगर प्रखंड के प्रखंड परियोजना प्रबंधक दिलीप कुमार मेहता, रोजगार प्रबंधक रौशन प्रकाश, जीविकोपार्जन प्रबंधक कौशलेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के उदघाटन संबोधन में रोजगार प्रबंधक रौशन प्रकाश ने इस रोजगार मेला के आयोजन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जीविका द्वारा प्रति वर्ष अलग अलग प्रखंडों में रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है। मेला का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर रोजगार का बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है। इस मेला में 15 विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोजगार प्रब...