लखनऊ, अगस्त 26 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लगे तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ में पहले दिन 1800 से अधिक युवाओं को नौकरी मिल गई। इसमें 450 युवाओं को विदेश में मिली नौकरी शामिल है। इन युवाओं को 12 हजार से लेकर 45 हजार रुपये प्रतिमाह तक की नौकरियां मिली हैं। सेवायोजन विभाग के मुताबिक, मंगलवार को करीब 5200 लोगों ने इंटरव्यू दिए। इनमें से 468 युवाओं को 30 से 35 हजार रुपये प्रतिमाह पर विभिन्न कंपनियों में प्रशासकीय व लिपिकीय संवर्ग में नौकरी मिली जबकि 900 लोगों को 12 से 17 हजार रुपये प्रतिमाह पर रोजगार मिला है। इसके अलावा 450 लोगों को यूएई में काम करने के लिए चयनित किया गया है। इन्हें प्रतिमाह 30 हजार से 45 हजार रुपये वेतन मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...