वरिष्ठ संवाददाता, अगस्त 27 -- नौकरी की आस लगाए युवाओं में से 7479 की रोजगार महाकुंभ में दूसरे दिन पूरी हो गई। इनमें से 6947 युवा देश में नौकरी करेंगे जबकि 532 युवाओं को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में नौकरी के लिए चुना गया है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में चल रहे तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ के दूसरे दिन यानि बुधवार को 20 हजार से ज्यादा युवा नौकरी के लिए इंटरव्यू देने पहुंचे थे। इतनी बड़ी संख्या की वजह से कुछ देर अव्यवस्था रही, जिसे दुरुस्त करने के लिए प्रशासन को टोकन सिस्टम लागू करना पड़ा। युवाओं की बड़ी संख्या देखते हुए टोकन प्रणाली लागू करने के बाद उनके लिए अलग-अलग हॉल में साक्षात्कार की व्यवस्था की गई। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मरकरी, अर्थ, सैटर्न और नेपच्यून हॉल में इंटरव्यू हुए। युवाओं की संख्या इतनी ज्यादा थी कि काफी समय तक मार्स हॉल को ...