बक्सर, जून 12 -- बक्सर, निज संवाददाता। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश राम के निर्देशानुसार रोजगार दो या सता छोड़ो कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के निलंबित अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय की अध्यक्षता में सैकड़ों लोग शामिल हुए। डॉ. पांडेय ने बयान जारी कर कहा कि आज बिहार में जिस तरह से छात्र पढ़ाई लिखाई कर नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। यह बिहार सरकार के लिए चेतावनी है कि आने वाले दिनों में अगर रोजगार नहीं दिय तो सत्ता छोड़ना पड़ेगा। डॉ.पांडेय ने कहा कि एक नौकरी के लिए जनहित में छात्रों के लिए कांग्रेस आंदोलन करने पर विवश है। आंदोलन की सारी जवाबदेही बिहार सरकार की होगी। डॉ.पांडेय ने नीतीश कुमार के राज में नरेंद्र मोदी के इशारे पर बिहार में छात्रों को रोजगार का अवसर न देना, नौजवान पढ़े लिखे छात्रों के लिए निराशाजनक संदेश दे रही है। क...