बक्सर, जून 12 -- पेज चार के लिए ---- कार्यक्रम अपराध के खिलाफ आवा उठाने वालों को जबरदस्ती गिरफ्तार करते हैं जनता एनडीए की सरकार को बिहार की सत्ता से हटाने का काम करेगी फोटो संख्या-23, कैप्सन- गुरूवार को अंबेडकर चौक पर पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कांग्रेस नेता सत्येन्द्र ओझा, पंकज उपाध्याय, शत्रुघ्न व अन्य। बक्सर, निसं। जिला युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष लक्मण उपाध्याय के नेतृत्व में रोजगार दो या गद्दी छोड़ो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पंकज उपाध्याय ज्योति चौक पर कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि बिहार में बेरोजगारी बढ़ रही है, और राज्य अपराधियों के चंगुल में फंस गया है। प्रतिदिन प्रशासनिक संरक्षण में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं। बिहार...