बोकारो, दिसम्बर 31 -- जनता दल यू के वरिष्ठ नेता अध्यक्ष अशोक चौधरी ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि रोजगार देने के तौर पर प्रख्यात शहर बोकारो से अब युवा वर्षों से रोजगार की तलाश में अन्यत्र शहरों में पलायन तीव्र गति से कर रहे हैं। दशकों से बोकारो की लंबित समस्याओं को निराकरण न हो पाना तथा जनप्रतिनिधियों में विजनरी का अभाव इसका प्रमुख कारण है। श्री चौधरी ने कहा कि बोकारो की स्थापना काल से ही जुड़े विस्थापन की समस्या, बोकारो की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले ठेला रिक्शा चालक, सब्जी विक्रेता, गंदगी साफ करने वाले ,फुटपाथ दुकानदार ,प्लांट के अंदर और बाहर काम करने वाले दिहाड़ी मजदूर आदि जो अपनी शक्ति ऊर्जा बोकारो शहर को विभिन्न तरीकों से प्रदान करते हैं। उनकी मूलभूत समस्याओं को निराकरण न हो पाना गंभीर कारण है। बोकारो के औद्योगिक अनुषंगी इकाइयों को कार्...