नैनीताल, अगस्त 24 -- भवाली, संवाददाता। चाय उत्पादन के क्षेत्र में बेतालघाट की कोसी घाटी विशेष पहचान बनाने लगी है। बेहतर उत्पादन से उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड भी कोसी घाटी में तेजी से चाय नर्सरी व बागानों की स्थापना में जुटा है। बोर्ड के 100 हेक्टेयर में बागान स्थापित करने के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 60 हेक्टेयर में बागान अस्तित्व में आ चुके हैं। वहीं, प्रतिवर्ष दस हजार किग्रा लक्ष्य के सापेक्ष इस वर्ष 6 हजार किग्रा पत्ती घोड़ाखाल स्थित चाय फैक्ट्री तक पहुंच चुकी है। बागान व नर्सरी स्थापित होने से लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है। कभी फल व सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में पहचान रखने वाली कोसी घाटी में जंगली जानवरों व बंदरों के आंतक से खेतीबाड़ी चौपट होने के कगार पर पहुंच गई थी। लेकिन अब कोसी घाटी चाय उत्पादन के क्षेत्र में पहचान बनाने ल...