पीलीभीत, अक्टूबर 12 -- अखिल भारत हिन्दू महासभा की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को स्थानीय उर्मिल बारात घर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पंकज शर्मा ने की। बैठक में संगठन के विस्तार और युवाओं को नई जिम्मेदारियां सौंपने के साथ-साथ जिले के युवाओं की रोजगार संबंधी समस्याओं पर विशेष चर्चा हुई। बैठक में अभय प्रताप को वरिष्ठ युवा नगर उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं वरुण मौर्य, राहुल गंगवार, निशांत एवं निखिल गुप्ता को युवा नगर उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। संगठन में आयुष को युवा नगर महामंत्री, जबकि सानू, सुनील, कृष एवं नमन को युवा नगर मंत्री नियुक्त किया गया। इसके अलावा आशु, मनीष, नरसिंह एवं लवीश त्रिपाठी को युवा नगर सचिव का दायित्व दिया गया। जिला स्तर पर देव शर्मा को युवा जिला सचिव बनाया गया। वहीं नौगवां पकड़िया इकाई में महेश श...