मेरठ, जून 15 -- मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के योग विज्ञान विभाग में शनिवार को "रोग निवारण में योग: वैज्ञानिक शोध" विषय पर आधारित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन उत्तर प्रदेश राजभवन के निर्देशों पर कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की परिकल्पना के अनुरूप किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, जिसमें कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, प्रो. बीरपाल सिंह, प्रो. नीलू जैन गुप्ता, प्रो. कृष्णकांत शर्मा, प्रो. राकेश शर्मा, प्रो. वैशाली पाटील, डॉ. धर्मेन्द्र कुमार व अभियंता मनीष मिश्रा ने सहभागिता की। इसी क्रम में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 100 से अधिक प्रतिभागियों का शरीर वसा प्रतिशत, मांसपेशी प्रतिशत, बीएमआई, शरीर की आयु, आराम चयापचय, हीमोग्लोबिन, रक्तचाप, रक्त शर्करा, कोलेस्ट्रॉल ...