खगडि़या, दिसम्बर 21 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल का गोगरी के प्रभारी एसडीओ अंकित कुमार शनिवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शौचालय का टूटा हुआ गेट एवं टूटे हुए नल का टोटी देख नाराजगी व्यक्त किए और अस्पताल प्रबंधक को रोगी कल्याण समिति से मरम्मती कराने का निर्देश दिया। अस्पताल की साफ सफाई दुरुस्त रखने एवं ठंड को देखते हुए अस्पताल में भर्ती मरीजो को कम्बल की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। अस्पताल निरीक्षण के बाद रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें समिति के सभी सदस्यों ने उपस्थित होकर अस्पताल की व्यवस्था सुदृढ करने की बात कही। रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष गोगरी के प्रभारी एसडीओ ने कहा कि अस्पताल में छोटे छोटे कार्य कराने के लिए विभागीय स्तर से राशि आवंटन नही किया गया है तो प्रस्ताव में लेकर रोगी कल्या...