मुंगेर, जनवरी 23 -- मुंगेर, एक संवाददाता। कलेक्ट्रेट संवाद कक्ष में गुरुवार को डीएम निखिल धनराज की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व निर्धारित एजेंडा के अनुसार अस्पताल संचालन से जुड़े प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा करते हुए उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. राजू एवं अस्पताल प्रबंधक सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे। बैठक के दौरान अस्पताल के विभिन्न वार्डों में लगे बिजली के उपकरणों, वायरिंग, जलापूर्ति, पेयजल, साफ-सफाई, पेस्ट कंट्रोल प्रबंधन, हर्बल गार्डन, मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए प्रतीक्षालय में बैठने की व्यवस्था, शौचालय एवं स्नानागार की स्वच्छता तथा सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में डीएम ने निर्देश दिया कि, अस्पताल आन...