पूर्णिया, अगस्त 14 -- बड़हरा कोठी, एक संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरा कोठी में रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न हुई। रोगी कल्याण समिति के नव गठन के बाद पहली बैठक थी। बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष कैलाश पति मिश्र ने इसकी अध्यक्षता की। सर्वप्रथम उन्होंने सदस्यों से परिचय कर दायित्वों के निर्वहन की जानकारी दी। इसके बाद अस्पताल में वर्षो से बंद एक्सरे मशीन का चालू करवाने, साफ-सफाई, रोगी की समस्याओं के समाधान, आउट डोर में दावा,आपातकालीन सेवा, बिजली व्यवस्था, कचरा संधारण सहित अस्पताल के बेहतर प्रबंधन को लेकर विस्तृत विमर्श किया गया। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नेहा भारती ने कहा कि समिति का उद्देश्य मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना और अस्पताल प्रबंधन में पारदर्शिता स...