मुंगेर, जनवरी 6 -- मुंगेर, निज संवाददाता । परिवहन विभाग की ओर से मुख्यालय के निर्देश पर 01 से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा और सीख से सुरक्षा तकनीक से परिवर्तन थीम पर आधारित सड़क सुरक्षा माह के दौरान प्रत्येक दिन परिवहन विभाग द्वारा अलग अलग आयोजन कर लोगों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला ने बताया कि अभियान के प्रथम दो दिन शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न कार्यालयों में आयोजित कर लोगों को सुरक्षा नियम का पालन कर वाहन चलाने की शपथ दिलाई गई। 06 जनवरी मंगलवार को चौंक चौराहों पर रोको टोको अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान बिना हेलमेट बाइक चलाने, बिना सीट बेल्ट कार चलाने वालों को गुलाब का फूल देते हुए सुरक्षा नियम का पालन करते हुए वाहन चला...