छपरा, दिसम्बर 28 -- परसा,एक संवाददाता। सैदपुर प्रीमियम क्रिकेट लीग का फाइनल मैच रविवार को बिशनपुर रोड स्थित सैदपुर के ग्राउंड में रविवार को खेला गया। केवाईपी सेंटर इंटेलस के सौजन्य से आयोजित क्रिकेट मैच में रॉयल चैलेंजर्स इंटेलस एवं किंग्स इलेवन सैदपुर के बीच मुकाबला हुआ। रॉयल चैलेंजर्स इंटेलस की टीम ने टॉस जीता एवं निर्धारित 14 ओवरों में 7 विकेट पर 122 रन बनाएं। वहीं जवाब में उतरी किंग्स इलेवन सैदपुर की टीम 13 ओवरों में मात्र 72 रन बनाकर सिमट गई। इस प्रकार रॉयल चैलेंजर्स इंटेलस ने किंग्स इलेवन सैदपुर को 50 रनों से हराकर जीत दर्ज की।इंटेलस के निदेशक डॉ. विश्वकर्मा शर्मा,मुख्य अतिथि प्रमुख सविता देवी,कोऑर्डिनेटर जितेश राज,उप चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक कुमार,वार्ड पार्षद सुनील कुमार,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार उर्फ भूलन जी,युवा समाजसे...