दुमका, दिसम्बर 28 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि। अमर शहीद सिदो कान्हु मुर्मू स्पॉटिंग क्लब जाहेरपाड़ा लखीबाद की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हुई। इस खेल प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल खेल मुकाबला एफ सी दरबार गोपीकांदर एवं रॉयल एफ सी महेशपुर के बीच निर्धारित समय तक बराबरी पर रहा। अंत में ट्राईबेकर के सहारे रॉयल एफ सी महेशपुर टीम ने एफ सी दरबार गोपीकांदर टीम को 5-4 गोल से पराजित कर विजेता का खिताब जीत लिया। मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य निशा सबनम हांसदा ने विजेता टीम रॉयल एफ सी महेशपुर को साठ हजार रुपए नगद एवं ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। वहीं उप विजेता एफ सी दरबार गोपीकांदर टीम को सांसद प्रतिनिधि सह मुखिया संघ अध्यक्ष ज्योतिष बास्की ने पचास हजार रुपए नगद एवं ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। स...