नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- रॉयल एनफील्ड ने अपनी हंटर 350 के 2025 मॉडल को पूरी तरह से अपडेट किया है। इससे ग्राहकों की ज्यादातर शिकायतों का समाधान हो गया है। इसके बेस वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत अभी भी 1.5 लाख रुपए ही रखी गई थी, जो अब बेस रेट्रो ट्रिम के लिए 1.38 लाख रुपए और मेट्रो ट्रिम और डुअल-टोन कलर्स के लिए 1.67 रुपए तक जाती हैं। ये मोटरसाइकिल हाईवे पर कितनी बेहतर है और इसका रियल माइलेज कितना है। इसके लिए 2025 हंटर 350 मेट्रो ट्रिम के सिंगल-टोन रियो व्हाइट कलर का रशलेन ने टेस्ट किया। इसे खरीदने से पहले आपको भी ये रिपोर्ट पढ़नी चाहिए। 2025 हंटर 350 के माइलेज टेस्ट के लिए एक ही दिन में 600 Km की राउंड ट्रिप को चुना गया। वहीं, इस ट्रिप के दौरान हाईवे पर मोटरसाइकिल की स्पीड 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक रखी गई। इस टेस्ट के दौरान ज्यादातर स...