नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- भारत में रॉयल एनफील्ड की बाइक खरीदने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। जी हां, क्योंकि सरकार की नए GST 2.0 रिफॉर्म का सीधा फायदा अब ग्राहकों तक पहुंच रहा है। कंपनी ने एलान किया है कि वह अपनी पूरी 350cc रेंज की मोटरसाइकिल्स पर पूरे टैक्स कट का फायदा सीधे उपभोक्ताओं को देगी। यानी, अब क्लासिक 350, बुलेट 350, हंटर 350 और मेट्योर 350 खरीदने वालों की जेब हल्की नहीं होगी, बल्कि उन्हें कीमतों में 22,000 रुपये तक की राहत मिलेगी। ग्राहकों के लिए नई कीमतें 22 सितंबर, 2025 से उपलब्ध होंगी, जब नई जीएसटी दरें लागू होंगी। नीचे 350 सीसी से कम क्षमता वाली रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों के लिए जीएसटी 2.0 के बाद अनुमानित नई मूल्य संरचना दी गई है। यह भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड की ई-बाइक ने मचाया तहलका, लॉन्च से पहले ही जीत लिया ये बड...