नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- देश के टू-व्हीलर ऑटो बाजार में रॉयल एनफील्ड का कद हर महीने बढ़ रहा है। कंपनी अपने ही पुराने रिकॉर्ड को लगातार तोड़ रही है। पिछले महीने यानी अगस्त में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, कंपनी ने अगस्त 2025 की बिक्री को पॉजिटिव नोट के साथ बंद किया। कंपनी ने अपने इंटरनेशनल मार्केट सेल्स को छोड़कर सभी जगह ग्रोथ दर्ज की। कंपनी के पोर्टफोलियो में मुख्य रूप से उसकी पॉपुलर 350cc लाइनअप शामिल है। इसके बाद, 440cc, 450cc और 650cc लाइनअप को मोटे तौर पर एक कैटेगरी में रखा गया है। 350cc पोर्टफोलियो कंपनी की बिक्री का 86.52% हिस्सा है। जबकि अन्य मोटरसाइकिलों का हिस्सा 13.48% है। कुल मिलाकर, रॉयल एनफील्ड ने सभी डिसप्लेसमेंट वर्गों में कुल 1,14,002 यूनिट बेचीं, जिसमें घरेलू बिक्री और अंतर्राष्ट्रीय कारोबार (एक्सपोर्ट) दोनों शामिल ...