शाहजहांपुर, दिसम्बर 20 -- अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार ने जनपद में बिना रॉयल्टी संचालित ईंट भट्टों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की। जिला खनन अधिकारी सत्येंद्र कटियार, तहसीलदार सदर और प्रदूषण विभाग बरेली के आरओ के साथ निरीक्षण कर नियमविरुद्ध पाए गए भट्टों पर कड़ी कार्रवाई की गई। कांट क्षेत्र के पृथ्वीपुर स्थित मां वैष्णो ईंट भट्टा उद्योग में 5000 से अधिक भरी ईंटों को ट्रैक्टर चलवाकर नष्ट कराया गया और रॉयल्टी व प्रदूषण संबंधी प्रपत्र प्रस्तुत करने तक संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया। डूंगरपुर में इंडिया ब्रिक फील्ड की लगभग 5000 से अधिक कच्ची ईंटें नष्ट कराई गईं। वहीं खान ईंट उद्योग में नया निर्माण शुरू करने की तैयारी मिलने पर कार्यालय सील कर दिया गया। अन्य भट्टों की जांच कर दो दिवस में रॉयल्टी जमा करने के सख्त निर्देश दिए ...