मुजफ्फरपुर, जुलाई 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रॉड से ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के गिरफ्तार दो शातिरों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। सोमवार की रात सदर थाने की पुलिस ने मिठनपुरा के तीन कोठियां और रामबाग में छापेमारी कर दोनों को पकड़ा था। इसमें अजय महतो और मो. चांद शामिल थे। दोनों ने चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। साथ ही गिरोह से जुड़े तीन अन्य शातिरों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। अब उनकी तलाश की जा रही है। बताया गया कि सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा राहुल नगर मोहल्ले में बीते छह मई की रात डेढ़ से ढाई बजे के बीच ऋषि पद भारती के घर का ताला तोड़कर कैश और आभूषण समेत कई अन्य महंगे सामान की चोरी कर ली गई। नौ मई को गृहस्वामी ने सदर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। साथ ही घटना का सीसीटीव...