मुजफ्फरपुर, जनवरी 12 -- साहेबगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। गुलाब पट्टी पंचायत के नया टोला मधुबनी गांव में नौ दिसंबर को रॉड के हमले में जख्मी 70 वर्षीया प्रभा देवी की सोमवार को मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। मामले को लेकर पोता पवन कुमार ने थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें गांव के ही छोटू कुमार, भूलन पंडित, नरेश पंडित समेत सात लोगों को आरोपित किया है। उसने पुलिस को बताया है कि छोटू कुमार टेंट का काम करता है। बहन की शादी में टेंट नहीं लगाया तो आरोपितों ने नौ दिसंबर को मारपीट की। बचाव में आईं दादी प्रभा देवी, मां जयशीला देवी पर रॉड से हमला कर दिया। ग्रामीणों ने तीनों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दादी को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया था। आरोपित भूलन पंडित ने आरोप को ...