गोरखपुर, अगस्त 27 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्पेस विज्ञान के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए सरदारनगर स्थित स्पेश दर्शन प्राइवेट लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश का पहला हाई पॉवर रॉकेट सिद्धार्थनगर जिले में सफलता पूर्वक लांच किया। कम्पनी के फाउंडर व सीईओ रघुवीर गुप्ता ने बताया कि यह रॉकेट स्पेश दर्शन की टीम द्वारा 6 माह के लगातार प्रयास के बाद तैयार किया गया। इस मिशन का मुख्य उद्देश्य भारत को रॉकेट साइंस और डिफेंस टेक्नालॉजी के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि इस हाई पावर रॉकेट को सिद्धार्थनगर जिले में लांच किया गया। लांच के दौरान लगे ऑल्टीमीटर और पैराशूट ने शानदार प्रदर्शन किया। लांच होने के बाद रॉकेट 5 हजार फिट की ऊंचाई तक पहुंचा और उसके बाद पैराशूट सफलता पूर्वक खुल गया। जिससे पूरी उड़ान सुरक्षित और सफल ...