नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- डिफेंस कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर दहाड़ रहे हैं। कंपनी के शेयरों में लगातार तूफानी तेजी बनी हुई है। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर मंगलवार को BSE में 9 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 292.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार को कारोबार के दौरान 298.70 रुपये पर भी पहुंचे और 52 हफ्ते का नया हाई बनाया। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों में पिछले 6 महीने में 165 पर्सेंट की जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी का मार्केट कैप मंगलवार को 9700 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। बेस्ट परफॉर्मर रहा अपोलो माइक्रो सिस्टम्स का स्टॉकडिफेंस सेक्टर में अपोलो माइक्रो सिस्टम्स का स्टॉक पिछले 6 महीने में बेस्ट परफॉर्मर रहा है। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों ने पिछले 6 महीने में दूसरे लिस्टेड डिफेंस स्टॉक के मुकाबले कहीं बेहतर...