विकासनगर, जून 10 -- सहसपुर क्षेत्र में तेज गति से दौड़ रहे वाहनों के कारण हो रहे हादसों को देखते मंगलवार को पुलिस ने अभियान चलाया। इस दौरान रैश ड्राइविंग में पुलिस ने 12 वाहनों का चालान कर उनसे 12000 रुपये वसूले बीते दो दिन में सहसपुर क्षेत्र में तीन सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है। इससे पहले एक दुर्घटना सेलाकुई में हो चुकी है। दोनों जगह हुए दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पांच लोग घायल हो चुके हैं। खनन और ओवरलोड वाहनों के कारण अक्सर यह हादसे हो रहे हैं। जिसके बाद थानाध्यक्ष सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने रात को चौकी प्रभारी धर्मावाला और सभावाला को अवैध खनन,ओवरलोड वाहन जो रैश ड्राइविंग कर रहे हैं। उसके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष ने बताया इस दौरान 12 वाहनों का रैश ड्राइविंग में चालान कर 12000 रुपये जुर्माना वसूला गया।...