बस्ती, जनवरी 21 -- रूधौली, हिन्दुस्तान संवाद। राजकीय महाविद्यालय रुधौली बस्ती में सड़क सुरक्षा जागरूकता उत्पन्न करने के लिए महाविद्यालय रोड सेफ्टी क्लब द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. देवानंद ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाते हुए प्रतियोगिताओं की जानकारी दी। छात्र-छात्राओं के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंधित भाषण प्रतियोगिता, रील प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। डॉ. राजेश कुमार शर्मा और जगदीश प्रसाद ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के महत्व से अवगत कराते हुए इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभाई। महाविद्यालय के आदरणीय प्राचार्य डॉ. मुनसीर हसन ने छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। अंत में डॉ. ...