सीतापुर, जनवरी 10 -- लहरपुर/केसरीगंज, संवाददाता। लहरपुर में शनिवार को आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के सेवक सेविकाओं द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत जागरुकता निकाली गई रैली। रैली में सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुक करते हुए सुरक्षा संबंधी नारे लगा कर लोगों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार निगम ने सभी सेवक सेविकाओं को यातायात संबंधी नियमों के बारे में बताया और कहा कि यातायात के नियमों का पालन करने से हम बहुत सी दुर्घटनाओं से बच सकते हैं और अपने जीवन को सुरक्षित रख सकते हैं। विद्यालय परिसर में सड़क सुरक्षा के संबंध में एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अनु विश्वकर्मा और अनीता प्रथम, द्वितीय स्थान पर अंशिका जायसवाल और तीसरे स्थान पर कामिनी देवी को पुरस्कृत ...