पाकुड़, अक्टूबर 11 -- महेशपुर। सीडीपीओ नीलू रानी एवं महिला पर्यवेक्षिका तृप्ति भंडारी एवं चंदा रविदास ने सभी आंगनवाड़ी सेविका के साथ आज दिनांक रविवार को प्रखंड सभागार महेशपुर में बाल विवाह से बचाव की शपथ ली। साथ ही जागरुकता रैली भी निकाली गई। रैली के क्रम में बताया गया कि बाल विवाह से शारीरिक व मानसिक परेशानियां घर कर जाती है। बच्चों की पढ़ाई तो छूटती ही है, उनमें छुपी प्रतिभाएं भी निखरने से पहले ही दम तोड़ देती है। वहीं अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर एक पेड़ मां के नाम भोगोमती टुडू और एक पेड़ बच्चे उषा मुर्मू के नाम पर लगाया गया। इस अवसर पर उदय रविदास कंप्यूटर ऑपरेटर एवं सभी सेविका उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...