बाराबंकी, अगस्त 28 -- निन्दूरा। विकास खण्ड निन्दूरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लिलौली में आगा खान फाउंडेशन के तत्वाधान में पर्यावरण संरक्षण और जल बचाओ को लेकर गुरुवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वृक्षारोपण रैली से हुई। जिसमें ग्रामीणों और विद्यालय के बच्चों ने हिस्सा लिया। रैली के दौरान लोगों ने नारे लगाते हुए गांव-गांव हरियाली फैलाने और जल संरक्षण का संदेश दिया। रैली के बाद पंचायत भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में वक्ताओं ने जल संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए बताया कि पानी की बर्बादी रोकने और वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा। साथ ही हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाने का संकल्प लेने की अपील की गई। ग्राम प्रधान अभय सैनी, अखिलेश कुमार कश्यप, संती देवी सीसी, ओम प्रकाश सैनी, आदित्य कुम...