बस्ती, जनवरी 20 -- बस्ती, निज संवाददाता। माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाला। डीआईओएस के नेतृत्व में निकली रैली में जीआईसी के शिक्षकों व छात्रों ने भाग लिया। रैली के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के पालन करने की अपील की। शिक्षकों और छात्रों ने सड़क सुरक्षा की शपथ लेते हुए सुरक्षित वाहन चलाने का संदेश दिया। जीआईसी प्रधानाचार्य डॉ. विजय प्रकाश वर्मा ने बताया कि 'सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा' मूलमंत्र के साथ इस अभियान का उद्देश्य युवाओं और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। इसके साथ सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। हम लोगों को यातायात नियमों का पालन करते हुए चार पहिया वाहनों को सीटबेल्ट लगाकर, दो पहिया वाहनों को हेलमेट पहनकर व गति सीमा को ध्यान में रखकर सही दिशा में ही गाड़ी चलाना चाहिए। ड्राइविंग के ...