सिद्धार्थ, जनवरी 9 -- डुमरियागंज। आजाद समाज पार्टी ने गुरुवार को कस्बे में रैली निकाल लोगों को पार्टी की नीतियां बताई गईं। इस दौरान वंचितों व शोषितों की लड़ाई लड़ने का वादा किया गया। प्रदेश सचिव ऋषिकेश, जिलाध्यक्ष राजेंद्र भारती व सभासद मुजीब उर्फ मुजीबुल्लाह ने कहा कि नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़े व शोषित वंचित की आवाज बन कर लगातार संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में समाज के ऐसे वर्ग के लोग एकजुट होकर एएसपी को मजबूती प्रदान करें। इस दौरान मोहम्मद युनूस, रफीक अहमद, शिवसंघ भारती, जितेंद्र राणा, शिव कुमार आजाद, नवाब सभासद, प्रमोद गौतम आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...