लखीमपुरखीरी, जनवरी 23 -- अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर बजरंग दल एवं श्रीराम भक्तों ने भीरा क्षेत्र में भव्य बाइक रैली का आयोजन किया। बाइक रैली की शुरुआत साईं धाम से हुई, जो धर्मापुर, मेड़ईपुरवा, लालूटांडा और भानपुर होते हुए छाजुराम स्कूल परिसर में संपन्न हुई। रैली मार्ग पर जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। भक्त हाथों में भगवा ध्वज लिए जय श्रीराम और भारत माता की जय के गगनभेदी नारों के साथ आगे बढ़ते नजर आए। रैली में डीजे पर श्रीराम भक्ति गीतों की धुन बजती रही जिस पर श्रद्धालु झूमते-नाचते हुए चल रहे थे। बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों की समान भागीदारी ने आयोजन को और भी भव्य बना दिया। पूरा वातावरण राममय हो गया। इस अवसर पर भारतीय बजरंग दल के विधानसभा अध्यक्ष विवेक मिश्रा, भीरा नगर ...