फरीदाबाद, अक्टूबर 3 -- फरीदाबाद। फरीदाबाद में श्रम विभाग ने सेवा पखवाड़े के तहत नशा और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरुकता रैली का आयोजन किया। यह रैली बीके चौक से शुरू होकर एनआईटी-3 तक निकाली गई। अधिकारियों ने समाज को नशा मुक्त बनाने का संदेश दिया। श्रम विभाग की ओर से आयोजित इस रैली में उप श्रम आयुक्त भगत प्रताप सिंह ने कहा कि नशा व्यक्ति और समाज दोनों को कमजोर करता है, इसलिए इसे जड़ से खत्म करना जरूरी है। उन्होंने लोगों से इसमें सक्रिय सहयोग की अपील की। सहायक श्रम आयुक्त राजवीर सिंह समेत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। रैली में जन साहस फाउंडेशन के सदस्य भी शामिल हुए और लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विभिन्न मार्गों पर मौजूद लोगों को सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूक करने के लिए पंपलेट भी बांटे गए।

हिंदी...