लखनऊ, अक्टूबर 11 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता बसपा सुप्रीमो मायावती कांशीराम की पुण्यतिथि पर सफल रैली आयोजन के बाद अब 16 अक्तूबर को लखनऊ में प्रदेश पदाधिकारियों की अहम बैठक बुलाई है। बैठक में संगठन मजबूत करने और इसके लिए कई कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए जा सकते हैं। पार्टी इस दौरान कुछ सांगठनिक फेरबदल भी कर सकती है। वर्ष 2027 में होने वाले विधान सभा चुनावों के लिए बसपा अपनी तैयारियों को अभी से धार देने में जुट गई है। सूत्र बताते हैं कि बसपा प्रमुख पार्टी पदाधिकारियों को बूथ स्तर पर छोटी सभाएं करने और मायावती के मुख्यमंत्री रहते दलित वर्ग के लिए चलाए गए कार्यक्रमों की जानकारी जनता में साझा करने का निर्देश दे सकती हैं। इसके अलावा पार्टी अपनी राजनीतिक ताकत बढ़ाने के लिए अन्य जातियों को अपने पाले में लाने की भी योजना तैयार कर रही है। उस सं...