धनबाद, जनवरी 6 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल के महेशपुर कोलियरी में संचालित श्री इंफ्रा आउटसोर्सिंग कंपनी पर मनमानी का आरोप लगाकर सोमवार को वहां के रैयत ग्रामीणों ने कार्य बाधित कर धरना दिया। ग्रामीण नियोजन व मुआवजा की मांग कर रहे थे। रैयत महिलाओं ने आरोप लगाया कि बीसीसीएल प्रबंधन और आउटसोर्सिंग कंपनियां वर्षों से उनकी उपजाऊ कृषि भूमि पर खनन कार्य कर रही है। परंतु आज तक उन्हें किसी प्रकार का मुआवजा दिया गया है और ना ही नियोजन दिया गया है। मौके पर गुल्लू महतो, आशा देवी, पान कुमारी देवी, रूपा देवी, सारथी देवी, दुलाली देवी, रेशमी देवी, किरण कुमारी, सावित्री देवी, बेदनी देवी, कुंती देवी, कुंती देवी, सचिन रजवार, किशन रजवार, संजीत रजवार, रंजीत रजवार आदि रैयत ग्रामीण थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...