दरभंगा, सितम्बर 2 -- दरभंगा। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने सोमवार को कटहलबाड़ी रेलवे ओवरब्रिज में अधिग्रहित भूमि के बदले 92 रैयतों को सोमवार को ब्याज सहित शेष राशि का भुगतान किया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री एवं जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने कुल 155 रैयतों में से 92 रैयतों को सांकेतिक चेक प्रदान किए। शेष रैयतों को आवश्यक कागजात जमा करने के उपरांत 15 दिनों में राशि उनके खाते में उपलब्ध करा दी जाएगी। मंत्री ने कहा कि निश्चित रूप से भूमि मालिकों के लिए आज बहुत हर्ष का दिन है। इस कार्य के लिए कई वर्षों से निरंतर प्रयासरत था और आज प्रयास परिणाम में बदला है। बता दें कि अधिग्रहित भूमि के बदले 80 फीसदी राशि की भुगतान पूर्व में हुआ था, जबकि शेष 20 फीसदी लंबित राशि पर 15 वर्ष का ब्याज जोड़कर रैयतों को भुगतान किया गया है। इस अवसर पर वार्ड 12,...