मेरठ, जुलाई 7 -- मेरठ। एनसीआरटीसी (रैपिड रेल एवं मेट्रो) के मैनेजिंग डायरेक्टर शलभ गोयल ने सांसद अरुण गोविल से वादा किया है कि इसी महीने मेरठ के मोदीपुरम से दिल्ली के सराय काले खां के बीच नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। रविवार को दिल्ली स्थित सांसद के आवास पर एनसीआरटीसी के एमडी ने शिष्टाचार भेंट की। दोनों के बीच रैपिड रेल परियोजना से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। सांसद अरुण गोविल ने मेरठ में रैपिड रेल परियोजना की प्रगति एवं आगामी योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने रैपिड रेल को लेकर परियोजना की स्थिति पर जानकारी मांगी। एनसीआरटीसी एमडी ने सांसद को बताया कि रैपिड रेल का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। जुलाई में ही रैपिड रेल कॉरिडोर में नमो भारत का संचालन मेरठ के मोदीपुरम तक शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि पर...